Samachar Nama
×

IND vs SL:दूसरे टी 20 में टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा ,ये गलती पड़ सकती है भारी 
 

IND VS SL -1-11222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा । टीम इंडिया की निगाहें दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। लेकिन दूसरे टी20 मैच के तहत भारत पर एक गलती भारी पड़ सकती है, जो उसने सीरीज के पहले मैच के तहत भी की थी। हालांकि गनीमत यह रही थी कि गलती के बाद भी भारत पहला मैच जीतने में सफल रहा था ।

IND vs SL 2nd T20 Live: इतने बजे से शुरू होगा दूसरा टी 20, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
 

IND vs SL--1-1-11-111.JPG

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक  प्रदर्शन नहीं कर सके थे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 162रन बनाए थे।इस दौरान ओपनर ईशान किशन ने 37 रनों का योगदान  दिया था।

कप्तान Hardik Pandya लेंगे बड़ा फैसला, दूसरे टी20 में ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
 

IND vs SL--1-1-11-111333

ईशान किशन के अलावा टॉप  बैटिंग ऑर्डर में कोई बल्लेबाज जलवा नहीं दिखा सका था। मैच में स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 रन बनाकरआउट हुए थे,जबकि संजू सैमसन 5 रन बना सके थे।सूर्यकुमार यादव भी 7 रन  की ही पारी खेल पाए थे। भारतीय टीम को कहीं ना कहीं अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है ।

Shoaib Akhtar ने Umran Malik पर किया कमेंट, कहा- मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं हड्डियां ना तुड़वा लें
 

IND vs SL 2nd T20: हार्दिक पांड्या के लिए आई बडी खुशखबरी, मैच से पहले फिट हुए ये खतरनाक गेंदबाज

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ  सीरीज से पहले बांग्लादेश दौरे पर थे। वे बांग्लादेश के सामने भी काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे।इस साल वनडे विश्व कप का होना है।ऐसे में टीम इंडिया को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल  श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ ही भारतीय टीम टी 20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।इस साल भारत को घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा सीरीज खेलनी है क्योंकि विश्व कप भी यही होना हैं।
 

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

Share this story