×

Shahid Afridi ने PCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, बोर्ड के मुखिया Ramiz Raja ने दी प्रतिक्रिया
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दिग्गज शाहिद अफरीदी ने बीते दिनों बड़ा खुलासा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बड़े आरोप लगाए थे ।शाहिद अफरीदी ने खुलासा करके बताया था कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी चोट का इलाज लंदन में खुद के पैसे कराया,इसके लिए पीसीबी ने उनकी मदद नहीं की थी। शाहिद अफरीदी के इस खुलासे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया था और दिग्गजों ने बोर्ड की आलोचना की थी ।

ENG में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम का बड़ा कारनामा 
 


 

हालांकि अब शाहिद अफरीदी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पाकिस्तान  क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने खुद ही बड़ा खुलासा किया है। दिग्गज रमीज राजा ने बोर्ड पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से  खारिज कर दिया है । पीसीबी ने चीफ ने कहा,आप कैसे सोच सकते हैं कि बोर्ड शाहीन अफरीदी को नजरअंदाज कर सकता है ?

Legends League 2022 भीलवाड़ा किंग्स पर गौतम गंभीर की टीम की धमाकेदार जीत के बाद जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

 

 यह मेरी समझ से परे है ।यह दुर्भाग्यपूर्ण विवाद है । जब मोहम्मद रिजवान पिछले साल टी 20 विश्व कप के दौरान बीमार हो गए थे,  तो हमारे डॉक्टरों के पैनल ने यह सुनिश्चि किया  कि वह खेलें, खिलाड़ी हमारे लिए सबसे अहम हैं।उनके रहने या होटल के कमरे  के संबंध में कुछ मुद्दे रहे होंगे, लेकिन हमने शाहीन को  कभी  मुसीबत के समय अकेला नहीं छोड़ा है।

CPL 2022 में इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक ओवर में 5 छक्के ठोक मचाया तहलका, खेली मैच जिताऊ पारी

रमीज राजा ने साथ  ही कहा कि शाहीन अफरीदी को मामले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई , मुझे समझ नहीं आता है कि कोई कैसे कह सकता हैकि हम अपने खिलाड़ियों का ख्याल नहीं  रख रहे हैं।वैसे यह पहल मौका नहीं है जब   पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में हो, इससे पहले भी ऐसा  हो चुका है।