×

SL vs NZ T20 WC Live श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, 15 रन पर तीन विकेट गंवाए 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 के 27 वें मैच के तहत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हो रही है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच के तहत श्रीलंका के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला दिया है। मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया , लेकिन कीवी टीम का यह फैसला कहीं ना कहीं गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।

NZ vs SL LIVE T20 world cup 2022  न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम 15 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। न्यूजीलैंड के लिए फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की। कीवी टीम को पहला ही बड़ा झटका पारी की चौथी गेंद पर लगा जब महेश थीक्षना ने फिन एलेन को बोल्ड कर पवेलिनय भेज दिया। फिन एलेन एक रन ही बना सके।

T20 World Cup में Rohit Sharma के निशाने पर छक्कों का यह रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास 
 

न्यूजीलैंड को दूसरा बड़ा झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा। श्रीलंका के डी सिल्वा ने धनजंय के हाथों डेवोन कॉनवे को कैच कराकर पवेलियन भेजा ।डेवोन कॉनवे भी एक रन बना सके। न्यूजीलैंड का तीसरा बड़ा विकेट कप्तान केन विलियमसन के रूप में  गिरा ।

NZ vs SL,T20 World Cup 2022 न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड टीम के लिए यह बड़ा झटका ही रहा । कसून रजिथा की गेंद पर केन विलियमसन कुसल मेंडिस को कैच देकर आउट हुए। केन विलियमसन13 गेंदों में 8 रन की पारी खेल सके।न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए आज का मैच अहम है क्योंकि  सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।श्रीलंका ने  मुकाबले में शुरुआत से  घातक प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दबाव में लाने का काम किया है।