×

Ab De Villiars को पीछे छोड़ देंगे Rohit Sharma, बस  इतनों रनों की है दरकार

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी लय पकड़ी है । श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत रोहित शर्मा ने 83 रनों की तूफानी पारी खेली थी और टीम इंडिया को मुकाबले में 67 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।हिटमैन बल्लेबाज रोहित अब सीरीज के दूसरे मैच के तहत भी बल्ले दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं ।

Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
 


यही नहीं रोहित शर्मा के पास दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ने का मौका भी रहने वाला है। पिछले मैच में दमदार पारी खेलने के बाद रोहित के वनडे में 236 मैचों में 9537 रन हो चुके हैं । अगर वह दूसरे मैच में 41 रन  बना लेते हैं तो वे वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे।

IND VS SL का दूसरा वनडे कब-कहां और कैसे देखें, इस तरह फ्री में देख सकते हैं LIVE

दिग्गज एबी डीविलियर्स के वनडे में  9577  रन  हैं, और सूची में 17वें नंबर पर हैं । रोहित शर्मा में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 18 वें नंबर पर मौजूद हैं।  वैसे वनडे के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने 18426  रन बनआए हैं।

IND vs SL 2nd ODI: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल 

वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के . कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 14234 रन बनाए हैं।तीसरे नंबर पर  कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 13704 वनडे रन दर्ज हैं । चौथे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं,जिनके नाम 13430  रन हैं और  पांचवें नंबर पर  भी श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं, जिनके  खाते में 12650 रन दर्ज हैं। फिलहाल टॉप  -5 की सूची में एक ही भारतीय है।