×

IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन Team India का हौसला बढ़ाने पहुंचे Rohit Sharma
 

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के   एजबेस्टन में शुरु होने  वाले टेस्ट मैच से पहले भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और इस वजह से वह आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके । रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में आखिरी टेस्ट  मैच के तहत भारतीय टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में है।   भारत और इंग्लैंड के बीच  खेला जा रहा आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है । इंग्लैंड की टीम को आखिरी टेस्ट मैच में जीत के लिए  119 रन की जरूरत है।

Ind vs Eng 5th Test Day 5 Live जीत के लिए भारतीय गेंदबाजों को आखिरी दिन करना होगा करिश्मा 

रोहित शर्मा   इस  टेस्ट मैच का हिस्सा भले नहीं बन पाए हों, लेकिन वह आखिरी दिन टीम का हौसला बढ़ाने जरूर पहुंच गए हैं। माना जा रहा  है कि   आखिरी दिन      मैदान  के बाहर ही रियल कैप्टन रोहित शर्मा का दिमाग चलेगा। मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए  बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम मुकाबले में  80 फीसदी जीत हासिल कर रही है ।

Jasprit Bumrah  ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया अनोखा शतक

भारत के पास 20 फीसदी चांस हैं, लेकिन उसके लिए भारतीय गेंदबाजों को  इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करना होगा।भारतीय टीम की नजरें  इंग्लैंड में  इतिहास रचने पर हैं।भारत के पास 2007 के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट   सीरीज जीतने का मौका है।

IND VS ENG  भारतीय फैंस के साथ हुआ दुर्व्यवहार, जानिए पूरा घटनाक्रम, देखें VIDEO

टीम इंडिया इंग्लैंड के  खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है । अगर टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट भारत  ड्रॉ भी करा लेती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।इंग्लैंड की निगाहें आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज को  बराबरी पर खत्म कराने पर रहने वाली हैं।