×

IPL 2022  धमाकेदार जीत के साथ ही टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, जानिए Points Table का हाल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  5 वें मैच में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और   सनराइजर्स हैदराबाद   के बीच भिड़ंत हुई । मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स ने  61 रनों से शानदार जीत दर्ज की है ।  जीत के साथ ही   राजस्थान रॉयल्स  अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है ।

IPL 2022, RCB vs KKR क्या बदलाव करेंगी आरसीबी और केकेआर, दोनों प्लेइंग XI देखें यहां
 

मुकाबले की बात की जाए  तो राजस्थान रॉयल्स ने  पहले खेलते हुए    कप्तान संजू सैमसन की   55 रन की पारी के दम पर  20 ओवर में  6 विकेट पर 210 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी   हैदराबाद की टीम  20  ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना सकी ।हैदराबाद के लिए  एडम मार्कराम ने नाबाद  57 रन की पारी  खेली,  लेकिन वह  अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।  

IPL 2022, RCB vs KKR बैंगलोर और कोलकाता के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए पिच और मौसम का हाल
 

राजस्थान रॉयल्स के लिए  सबसे ज्यादा तीन विकेट  युजवेंद्र चहल ने लिए ।उनकी गेंदबाजी के दम पर ही राजस्थान रॉयल्स को जीत नसीब हुई है। जीत  के साथ ही  राजस्थान रॉयल्स को    दो अंक मिले और वह रेन रेट के आधार पर अंक  तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।मौजूदा  सीजन में  अब तक  पांच टीमों ने अंक तालिका   में अपना खाता खोल लिया है।इन टीमों में से  राजस्थान रॉयल्स का रन रेट सबसे बेहतर है।

 IPL 2022  शर्मनाक हार के बाद SRH हुई ट्रोल, डेविड वॉर्नर को लेकर शेयर किए गए Memes
 

राजस्थान रॉयल्स  , दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, केकेआर और गुजात टाइटंस के अंक तालिका में  2-2 अंक हैं। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स , चेन्नई सुपरकिंग्स, आरसीबी , मुंबई इंडियंस और  सनराइजर्स हैदराबाद अपना  खाता फिलहाल नहीं खोल सकी।वैसे सीजन का अभी शुरुआती दौर चल रहा है और  आगे अंक तालिका में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।