Rajasthan Royals को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी IPL 2022 से हुआ बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल आईपीएल के 15 वें सीजन से बाहर हो गए हैं । नाथन कूल्टर नाइल चोट के कारण लीग के 15 वें सीजन में बाकी बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे । नाथन के बाहर होने से राजस्थान की टीम को तगड़ा झटका लगा है ।
IPL 2022 मुंबई इंडियंस की ये कमजोरी, बढ़ाएगी कप्तान Rohit Sharma की टेंशन
राजस्थान ने इस सीजन में अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं। अभी तक राजस्थान ने कूल्टर नाइल की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। राजस्थान ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कूल्टर नाइल को दो करोड़ रुपए में खरीदा था । तेज गेंदबाज कूल्टर नाइल को यह चोट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लगी थी ।
इस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से करारी मात दी थी । मैच के दौरान कूल्टर नाइल बहुत महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए थे । ख़बरों की माने तो नाथन कूल्टर नाइल के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होने के बाद कप्तान संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है ।
IPL 2022 धमाकेदार जीत के बाद RCB ने मनाया अनोखा जश्न , VIDEO आया सामने
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की टीम नाइल की जगह किसे टीम में शामिल कर सकती है । राजस्थान की टीम अभी 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स को बीते दिन ही आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।राजस्थान की टीम की आगे निगाहें अब वापसी पर रहने वाली हैं।