×

RR vs DC Dream11 Prediction राजस्थान - दिल्ली के मैच के लिए क्या हो सकता है सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11, जानें यहां
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में  58 वें मैच के तहत  राजस्थान रॉयल्स का सामना   दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है ।दोनों टीमों के बीच    डीवाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ंत शाम  7.30 बजे से होगी । मौजूदा सीजन के तहत   राजस्थान रॉयल्स    की टीम दिल्ली कैपिटल्स की अपेक्षा  बेहतर स्थिति में है। हालांकि  आज का मैच  दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है। राजस्थान रॉयल्स के   अंक तालिका में    14 अंक हैं और वह     तीसरे स्थान पर  मौजूद है।

IND VS SA टी 20 सीरीज से पहले Team India के लिए बुरी ख़बर, बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स   10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।  प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए   राजस्थान रॉयल्स को    4 अंक की, वहीं   दिल्ली कैपिटल्स को  कम से कम 6 अंक जरूरत रहने वाली है। राजस्थान और दिल्ली दोनों ऐसी टीमें हैं जिनके पास पॉवर हिटर मौजूद हैं।ऐसे में दोनों टीमों  के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

IPL 2022 अपने ही साथी के लिए विलेन बन गया लखनऊ का ये बल्लेबाज, जानें पूरा मामला 
 

राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज  जोस बटलर धांसू   फॉर्म में चल रहे हैं जिन्होंने     सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया हुआ है।वहीं टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट मौजूद सीजन में लेकर  पर्पल कैप कब्जा किया है।  दिल्ली कैपिटल्स के लिए   डेविड वॉर्नर  धमाकेदार पारी खेलकर रहे हैं,  गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने अच्छा किया है। आज के मैच के लिए हम यहां ड्रीम 11 या फैंटेसी इलेवन को लेकर सुझाव  रहे हैं।

IPL 2022 RR VS DC राजस्थान - दिल्ली के बीच होगा आमना -सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

ड्रीम 11 टीम का कप्तान जोस बटलर को बना सकते हैं, जबकि उनकपप्तान   कुलदीप यादव को बनाना सही रहेगा। इसके अलावा  विकेटकीपर के रूप में जोस बटलर और ऋषभ पंत को चुन सकते हैं ।बल्लेबाजों में    शिमरोन हेटमायर, डेविड वॉर्नर  और रोवमैन पवेल    को चुन सकते हैं । वहीं ऑलराउंडरों में   मिशेल मार्श और आर अश्विन को  चुना जा सकते हैं। वहीं गेंदबाजों में  युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, खलील अहमद रखना सही रहेगा।