IPL 2022 पहले ही मैच में करारी हार के बाद KL Rahul की कप्तानी पर उठे सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का आईपीएल डेब्यू अच्छा नहीं रहा है। टीम को पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद केएल राहुल के कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि गुजरात और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में एक मोड़ ऐसा भी आया था जब गुजरात को मुकाबले जीतने के लिए आखिरी 5 ओवरों में 68 रनों की दरकार थी लेकिन तभी राहुल ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे टीम को मैच हारना पड़ा ।
IPL 2022 SRH vs RR हैदराबाद और राजस्थान के मुकाबले को लाइव देखने लिए अपनाएं ये तरीका
इसी पर आकाश चोपड़ा बयान दिया है।उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि केएल राहुल की कप्तानी पर थोड़े सवालिया निशान उठते हैं क्योंकि लखनऊ के बेस्ट गेंदबाज दुशमंथा चमीरा का एक ओवर बचा था ।उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट हासिल किए थे और उन्होंने सिर्फ 3 ही ओवर किए ।
IPL 2022 SRH Vs RR हैदराबाद- राजस्थान की भिड़ंत, ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
साथ ही उन्होंने कहा, दीपक हुड्डा ने अपने ओवर में 22 रन दिए थे और तब केएल राहुल ने गीली गेंद से 17 ओवर रवि बिश्नोई को दे दिया। वो ओवर तेज गेंदबाज को करना चाहिए था, उस ओवर के लिए ऑफ स्पिनर की तरफ गए जो कि कैलकुलेशन एरर था। बता दें कि मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए,
IPL 2022 भारत के स्टार खिलाड़ी की खुली पोल, शर्मनाक तरीके से हुआ आउट-VIDEO
वहीं इसके जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया ।इस मैच में रनों का पीछा करते हुए 15 ओवर में 91 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए थे।इस जगह मैच लखनऊ के हाथों में था लेकिन यहां केएल राहुल एक बड़ी गलती कर बैठे ।उन्होंने 16 ओवर छठे गेंदबाज दीपक हुड्डा को थमा दिया । इस ओवर में गुजरात ने 22 रन बनाए और मैच में फिर से वापसी कर ली । लखनऊ के पास दुशमंता और आवेश खान थे जिन्हें गेंदबाजी दी जा सकती थी।