IPL 2022 KKR vs PBKS मुकाबले से पहले हुई भविष्यवाणी, जानिए कोलकाता और पंजाब में से किसे मिलेगी जीत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में लीग के 8 वें मैच के तहत केकेआर का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बड़ा सवाल है कि कौन सी टीम को जीत मिलेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं जिसमें 19 बार जीत कोलकाता को मिली है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम को 10 बार जीत मिली है।
IPL 2022 RR के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई खुशख़बरी, फैंस भी होंगे खुश
पिछले तीन सीजन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच तीन साल में 6 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 मैच जीतकर केकेआर आगे चल रही है। आज के मैच में केकेआर और पंजाब किंग्स दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना है । दरअसल पंजाब की टीम में कगिसो रबाडा की एंट्री होगी, रबाडा क्वारंटाइन पूरा करने के बाद अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं।
IPL 2022 Virendra Sehwag ने उड़ाया इस स्टार खिलाड़ी का मजाक, शेयर किया ये मीम
वहीं केकेआर टीम से आंद्रे रसेल बाहर हो सकते हैं, चोटिल हो गए हैं। आंद्रे रसेल बाहर होते हैं तो पंजाब किंग्स को इसका फायदा मिलेगा । आंकड़ों पर गौर किया जाए कोलकाता का पलड़ा भले ही भारी हो, लेकिन पंजाब की टीम भी काफी मजबूत है ।
IPL 2022 शादी के बाद RCB में शामिल हुए ग्लेन मैक्सवेल, जानिए कब खेलेंगे पहला मैच
पंजाब किंग्स की टीम पुराने आंकड़ों को पलटकर जीत सकती है। वैसे भी मेगा ऑक्शन के बाद कोलकाता और पंजाब की टीमें बदल चुकी हैं, और ऐसे में पुराने आंकड़ों का कोई ज्यादा महत्व नहीं रह जाता है।केकेआर और पंजाब किंग्स दोनों ही दमदार टीमें हैं, ऐसे में इनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। देखने वाली बात रहती है कि आज यहां कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।