×

Virat Kohli के  तूफानी शतक से पाकिस्तानी  क्रिकेटर्स  भी हुए खुश, सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। तीसरी और आखिरी वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने तूफानी प्रदर्शन करके दिखाया। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 317 रनों से बड़ी जीत दिलाने का काम किया। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने दूसरा शतक जड़ा।

IND vs SL Highlights: भारत ने तीसरा वनडे 317 रनों से जीता, श्रीलंका को हराकर सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप
 


वहीं उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय कैरियर का 46 वां शतक रहा है। विराट कोहली के इस तूफानी शतक से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी खुश है। कोहली के शानदार शतक पर पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।विराट कोहली के शतक के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने  दिल जीतने वाला ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, उन्होंने अच्छी वापसी । विराट कोहली का 46 वां शतक।ओवर ऑल 74 वां । पिछले  चार वनडे मैचों में तीसरा  शतक ।और वे कहते हैं कि ये फिनिशर हो गए हैं।

IND vs NZ: कब और कहां खेले जाएंगे टी-20 और वनडे मैच, जानिए सीरीजों का पूरा शेड्यूल 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने  46 वां वनडे शतक जड़ने पर विराट कोहली को  सैल्यूट किया है।गौरतलब हो कि विराट कोहली के लिए पिछला कुछ समय खराब रहा है , जहां लंबे वक्त तक वह शतक लगाने के लिए तरसते नजर आए। इस दौरान विराट कोहली को आलोचना भी झेलनी पड़ी।

Team India में लंबे वक्त के बाद वापसी से गदगद हुए Prithvi Shaw, दिया ये रिएक्शन

हालांकि पिछले साल ही विराट कोहली ने अपनी जबरदस्त फॉर्म हासिल की है। विराट कोहली अब बैक टू बैक शतक लगाने काम किया है। बता दें कि विराट कोहली के इस जबरदस्त फॉर्म से टीम इंडिया को भी फायदा हो रहा है। श्रीलंका के खिलाफ ही भारत ने वनडे  इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।