Samachar Nama
×

IND vs SL Highlights: भारत ने तीसरा वनडे 317 रनों से जीता, श्रीलंका को हराकर सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप
 

IND vs SL 3RD ODI Highlights--11-11188888844

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की । आखिरी वनडे जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।तिरुवंनतपुरम में खेले गए आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली , शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज रहे।मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

IND vs NZ: कब और कहां खेले जाएंगे टी-20 और वनडे मैच, जानिए सीरीजों का पूरा शेड्यूल 
 

IND vs SL 3RD ODI Highlights--11-11188888844

विराट कोहली ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए।टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 166 रनों की पारी खेली।शुभमन गिल ने 110 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से116 रनों की पारी खेली।टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 2 चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।

Team India में लंबे वक्त के बाद वापसी से गदगद हुए Prithvi Shaw, दिया ये रिएक्शन

IND vs SL 3RD ODI Highlights--11-11188888844

श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में  दो चौके और एक छक्के की दम पर 38 रनों की पारी खेली।श्रीलंका के लिए कसुन राजिथा और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट लिए।वहीं चमिका करुणारत्ने ने एक  विकेट लिया।वहीं इसके जवाब में उतरी श्रीलंका भारत की घातक गेंदबाजी के आगे 22 ओवर में  73 रनों पर जाकर ढेर हो गई।

IND vs SL: आखिरी वनडे में Team India रचेगी, तोड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का बड़ा रिकॉर्ड  

IND vs SL 3RD ODI Highlights--11-11188888844

श्रीलंका के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके । नुवानीडु फर्नांडो ने 27 गेंदों में 4 चौके की मदद से 19 रन बनाए। कसुन राजिथा ने 19गेंदों में नाबाद 13 और कप्तान दासुन शनाका ने26  गेंदों में  दो चौके लगाते हुए 11 रन बनाए। भारत के लिए  मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32  रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने6 ओवर में 20 रन देकर  दो विकेट लिए।  कुलदीप यादव ने 5 ओवर में 16देकर दो विकेट लिए।
IND vs SL 3RD ODI Highlights--11-11188888844

Share this story