×

Pakistan vs New Zealand न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, मैच  में की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड की टीम ने ट्राई सीरीज के अहम मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से मात देने का काम किया है । मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो युवा खिलाड़ी फिन एलेन भी रहे हैं,जिन्होंने मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।फिन एलेन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया। फिन एलेन ने  42 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली । उन्होंने इस पारी में एक चौके  के अलावा  6 छक्के  भी लगाए। 

NZ VS PAK न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा    
 

न्यूजीलैंड की टीम  के सामने 131 रनों का लक्ष्य था,  जिसे टीम ने  फिन एलेन की साझेदारी के दम पर हासिल किया। फिन एलेन टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे और उन्होंने पहले विकेट के लिए 117 रनों  की साझेदारी की ।फिन एलेन की तूफान में पाकिस्तानी गेंदबाज तो उड़े ही बाकी पवेलियन में बने कमरों  बैठे अंपायर भी कीवी बल्लेबाज  की तूफानी शॉट से बचते दिखे। फिन एलेन का वीडियो  भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

T20 World Cup 2022 से पहले अभ्यास मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन

फिन एलेन ने अपनी पारी में लंबे -लंबे छक्के लगाए। एक छक्का तो उन्होंने सीधा क्राइस्टचर्च स्टेडियम के भीतर बने अंपायरों के कमरों तक पहुंच गया ।यही वजह है कि  अंपायर   भी इस बल्लेबाजी की पारी देखकर  गेंदबाज दहशत में  आ गए थे। 

IND vs SA दिल्ली में होने वाले आखिरी वनडे मैच से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी,  
 

मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में  7 विकेट पर  130 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में  न्यूजीलैंड की टीम ने 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर   जीत हासिल की।मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में  बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दियाहै।