Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 से पहले अभ्यास मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन
 

Ind vs SA: “सूर्या हमारे लिए मुसीबत बन गया है”, सूर्यकुमार यादव को लेकर हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया हैरान करने वाला बयान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022  से पहले टीम इंडिया ने  वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ अभ्यास मैच खेला। मुकाबले में भारत को 13 रनों से जीत मिली, लेकिन एक खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ ।टीम इंडिया का घातक तेज गेंदबाज  बुरी तरह  फ्लॉप साबित हुआ और इससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई। वार्मअप मैच में हर्षल पटेल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और वह महंगे भी साबित हुए।

Live IND VS SA 3rd ODI टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi
 


Harshal Patel.jpg

विकेट लेना तो दूर वह रन बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे।वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 4 ओवर में  49 रन देकर सिर्फ विकेट एक  ही हासिल किया ।हर्षल पटेल ऐसी ही खराब फॉर्म में रहते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए बड़ी कमजोर साबित हो सकते हैं।

IND vs SA दिल्ली में होने वाले आखिरी वनडे मैच से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी,  

Harshal Patel.jpg

गौरतलब हो कि  हर्षल पटेल ने चोट के बाद हाल ही में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20सीरीज  में वापसी की थी ।लेकिन वह जब से मैदान पर वापस लौटे हैं, लेकिन वह लय में  नहीं  नजर आए हैं । बता दें  अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजहसे टी 20 विश्व कप से  बाहर हो चुके हैं, ऐसे  में  टीम का तेज गेंदबाजी विभाग पहले ही से  कमजोर हुआ है।

 LIVE IND VS SA  3rd ODI  मैदान गीला होने की वजह से टॉस में हुई देरी, 1:30 बजे होगा इंस्पेक्शन
harshal patel t20 11.jpg

अब अगर  टीम में  मौजूद गेंदबाज शानदार फॉर्म नहीं दिखाते हैं तो टीम इंडिया मुश्किल में फंस स जाएगी। भारतीय टीम को टी 20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच केतहत  23 अक्टूबर को पाकिस्तान से  भिड़ंना है। महामुकाबल में   टीम इंडिया के गेंदबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कमाल करना होगा, तब जाकर ही जीत मिल सक सकेगी।

Harshal Patel.jpg

Share this story