×

PSL 2022 4 साल बाद फिर मैदान पर दिखी बेन कटिंग और सोहेल तनवीर की 'दुश्मनी', देखें VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के  एक मैच में   कंगारू   ऑलराउंडर बेन कटिंग और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज  सोहेल तनवीर एक बार फिर मैदान पर भिड़ गए । पाकिस्तान सुपर लीग में  पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच में दोनों  खिलाड़ियों एक दूसरे पर पुराना गुस्सा जाहिर करते नजर आए।

IND VS WI ये घातक बॉलर बना रोहित का सबसे बड़ा हथियार, अब विंडीज के खिलाफ करेगा घातक प्रदर्शन


क्वेटा  के खिलाफ सोहेल तनवीर ने आखिरी ओवर में  3 लगातार छक्के जड़े । तीसरे छक्के के बाद बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर को  डबल मिडिल  फिंगर दिखाते नजर आए।इसके बाद आखिरी ओवर में  बेन कटिंग  नसीम शाह की गेंदबाजी  पर तनवीर को कैच थमाकर  आउट हो गए और तनवीर ने  कैच पकड़ने  के बाद एक बार फिर से बेन कटिंग की तरफ उंगली दिखाई।

IND vs WI 1st T20 क्या इस घातक तेज गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका, भारत की प्लेइंग XI पर है संस्पेंस

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह  दुश्मनी पुरानी है।  खिलाड़ियों के बीच यह तनातनी   कैरेबियन प्रीमियर लीग से शुरु हुई थी । 2018 में गयाना  अमेजन वॉरियर्स की तरफ से  खेलते हुए सोहेल तनवीर ने सेंट किट्स  एंड नेविस पैट्रियटके  खिलाफ  मैच में बेन कटिंग का विकेट लेने के बाद डबल  मिडिल फिंगर का दिखाया था।

Bappi Lahiri के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सचिन से लेकर विराट ने तक ने दी श्रद्धांजलि

इस वाक्या का बदला लेने के लिए बेन कटिंग ने 4 साल का इंतेजार किया । पेशावर की ओर से खेलते हुए कटिंग ने 14 गेंदों में 34 रन बनाए, उन्होने  अपनी पारी में 4 छक्के जड़े। बता दें कि पेशावर जाल्मी ने  शोएब मलिक 58 , हुसैन तलत 51  और बेन कटिंग की ताबड़तोड़ पारियां की बदौलत क्वेटा  के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की।