×

PAK vs WI बाबर आजम ने की ये शर्मनाक हरकत,  फिर अंपायर ने दी कड़ी सजा, टीम को हुआ नुकसान

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान ने  वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 120 रनों से जीत दर्ज  करते हुए सीरीज में 2-0  की अजेय बढ़त हासिल की है। हालांकि इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर  आजम ने ऐसी  शर्मनाक  हरकत की ,जिसके चलते पूरी टीम को नुकसान झेलना पड़ा। मैच के दौरान बाबर आजम  ने क्रिकेट  के नियमों का  उल्लंघन किया ।

IND vs SA  पाकिस्तान के इस दिग्गज ने  Rishabh Pant की कप्तानी पर खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
 


वेस्टइंडीज  की पारी के   29 वें ओवर के दौरान बाबर आजम विकेट के पीछे  थ्रो पकड़ने के  लिए विकेटकीपर दस्ताने का इस्तेमाल करते हुए कैमरे में कैद हुए। अंपायर ने बाबर को ग्लव्स उतारने के लिए कहा और वेस्टइंडीज के पेनाल्टी के रूप  में पांच रन  दे दिए।उनकी इस  गलती  के लिए फैंस उन्हें जमकर ट्रोल  भी कर रहे हैं।

Umran Malik को T20 WC के लिए क्यों नहीं  शामिल किया जाना चाहिए, Ravi Shastri ने बताई ये वजह

आपको बता दें कि क्रिकेट के नियम    28.1   के अनुसार विकेटकीपर के अलावा कोई  दूसरा खिलाड़ी   फील्डिंग के दौरान ग्लव्स नहीं पहन सकता है। इसके  अलावा हाथ या उंगलियों की सुरक्षा केवल अंपायरों की    सहमति से ही पहनी जा सकती है।

Babar Azam ने इतिहास रचकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, विराट -सचिन भी नहीं कर पाए कभी ऐसा

अगर कोई  खिलाड़ी ऐस करता पाया जाता है तो बल्लेबाजी कर रही टीम को अतिरिक्त  रन दे दिए थे।    अंपायर ने  पाकिस्तन टीम को कड़ी सजा देते हुए वेस्टइंडीज के खाते में अतिरिक्त   5 रन दे  दिए। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए  बाबर आजम के 77 और इमरान उल हक के 72 रनों  की पारी के दम पर    275 रन बनाए, लेकिऩ इसके जवाब में वेस्टइंडीज 155 रन बना सकी।वेस्टइंडीज ने  दूसरा वनडे मैच में  हारने के साथ ही तीन मैचों की  सीरीज भी गंवा दी।