×

PAK vs SL पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने रचा इतिहास, गावस्कर और बाबर आजम के क्लब में मारी एंट्री
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अब्दुल्ला शफीक ने   श्रीलंका  के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक पारी खेलकर  पाकिस्तान को  4 विकेट से जीत दिलाई है ।  अब्दुल्ला शफीक ने शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर  ली। पाकिस्तान ने श्रीलंका से मिले  342 रनों से के लक्ष्य को 127.2  ओवर में 6 विकेट खोकर  लक्ष्य हासिल कर लिया।अब्दु्ल्ला शफीक ने नाबाद 160 रन की  ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली ।

SL vs PAK पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 4 विकेट से दी मात, अब्दुल्ला शफीक के बल्ले से निकली ऐतिहासिक पारी

शफीक ने अपनी मैराथन पारी  के दौरान 408 गेंदों का सामना किया ।इसमें उन्होंने सात चौके और एक छक्का भी जड़ा।शफीक ने  अपनी पारी के  दौरान 524 मिनट क्रीज पर   बिताया । साथ ही उन्होंने 400 से ज्यादा गेंदों का सामना किया । अब्दुल्ला शफीक अब टेस्ट में चौथी पारी में 400 या उससे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले इंग्लैंड के माइक अर्थटन और हर्बट ,भारत के सुनील गावस्करर और पाकिस्तान के बाबर आजम के क्लब में शामिल हो गए।

IND VS WI  टीम इंडिया पर बोझ बन चुका इस बल्लेबाज का वेस्टइंडीज दौरे पर होगा इम्तिहान
 

22 वर्षीय अब्दुल्ला  शफीक  अपने करियर का केवल छठा टेस्ट मैच खेल रहे थे जिसमें  उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली। पाकिस्तान की टीम ने  127.2  ओवर में 6 विकेट खोकर  342 रन का  लक्ष्य  हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत  दर्ज की।

India tour of Zimbabwe  जिम्बाब्वे का दौरा करेगी टीम इंडिया, शेड्यूल आया सामने 
 

  मुकाबले की पहली पारी में श्रीलंका की टीम  ने 222 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम  में पहली पारी  में बल्लेबाजी करने उतरी  150 रन  से भी कम   में ऑलआउट हो सकती थी लेकिन  आखिरी विकेट के लिए  कप्तान बाबर आजम और नसीम  शाह ने अच्छा  साझेदारी कर टीम को 218 रन तक पहुंचाया। बाबर आजम ने शतक जड़ा। इस तरह सिर्फ 4 रन की बढ़त श्रीलंका की टीम को मिली। श्रीलंका ने दूसरी पारी में     सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए और इस  तरह पाकिस्तान केसामने  342 रनों का लक्ष्य  रखा गया था।