×

PAK vs ENG वो बीमार थे तो 500 रन टांग दिए, अगर ठीक होते तो., इंग्लैंड के तूफान के आगे नतमस्तक हुए शोएब अख्तर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों का जलवा देखने मिला। टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा , यही नहीं टीम ने 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने का काम किया।इस जारी मुकाबले पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर का कहना है कि इंग्लैंड के बीमार  खिलाड़ी ही इतनेरन बनाए गए , अगर वे ठीक होते तो फिर क्या हाल रहते हैं।

IND vs BAN ढाका पहुंची टीम इंडिया, रोहित और विराट का इस अंदाज में हुआ स्वागत
 

बता दें कि टेस्ट मैच के शुरु होने से पहले कप्तान बेन स्टोक्स समेत 14 खिलाड़ी अज्ञात वायरल की चपेट में गए थे। शोएब अख्तर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की मुरीद हुए हैं।  उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है , जिसमें इंग्लैंड की बल्लेबाजी की तारीफ की है।

IPL 2023 में नहीं खेलता नजर आएगा धोनी का सबसे बड़ा मैच विनर, जानिए आखिर क्या है वजह

अख्तर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा,खराब तबीयत पर हमारा ये हाल किया है इंग्लैंड के प्लेयर्स ने ये ठीक होते तो क्या करते। शोएब अख्तर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कह रहे हैं , ये टी 20 के तेज गेंदबाज हैं ,इन्हें टेस्ट मैच के तेज गेंदबाज बनने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी होगी लेकिन जो विकेट हैं वो भी इनकी मदद नहीं कर रही हैं।

IND vs BAN  कप्तानी से हटते ही ये खिलाड़ी करेगा दमदार प्रदर्शन, वनडे सीरीज में लगा सकता है रनों का अंबार
 

शोएब अख्तर ने आगे कहा , ऐसा ही रहा तो  इंग्लैंड का स्कोर 700 रन पहुंच जाएगा, आपको दो बार खेलनी पड़ जाएंगी। पाकिस्तानी टीम को बहुत सोच-विचार करने की जरूरत है। टेस्ट मैच के पहले दिन ही इंग्लैंड ने 75 ओवर में  4 विकेट प 506 रन बना दिए थे। टीम के लिए जैक क्रॉले ने 122, बेन डकेट ने 107, ओली  पोप ने 108 और हैर ब्रूक पहले दिन 101 रन बनाकर नाबाद रहे थे।