PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ रालवपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कुल 847 रन बने,,लेकिन इसके बावजूद वह हार गई। पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है । दरअसल पहली दफा ऐसा हुआ जब किसी टेस्ट मैच में 800 से अधिक रन बनाने के बावजूद किसी टीम को हार का सामना करना पड़ा ।
IND vs BAN: भारत के लिए काल बने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने जीत के बाद दिया बयान, जानिए क्या कहा
मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे, दूसरी पारी में उसने 7 विकेट पर 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी ।पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 रन बनाए थे,इस तरह से उसे 343 रन का लक्ष्य मिला।मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 268 रनों पर जाकर ढेर हो गई।
बता दें कि मुकाबले में पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरु किया था। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 43 और सौद शकील 24 रन बनाकर नाबाद थे, लेकिन इसके बाद 4 रन बनाकर ही इमाम उल हक आउट हो गए थे।
PAK पर ENG की जीत से Team India के लिए आई खुशख़बरी, जानिए आखिर क्यों
पाकिस्तान के लिए क्रीज पर फिर मोहम्मद रिजवान उतरे , शकील के साथ मिलकर उन्होंने 87 रनों की साझेदारी की । मोहम्मद रिजवान 92 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद पाकिस्तान के लिए अजहर अली उतरे। पाकिस्तान के लिए शकील 159 गेंद पर 76 रन की पारी खेलकर आउट हुए।पाकिस्तान के लिए इसके बाद विकेट गिरते रहे ।इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और रॉबिनसन ने घातक गेंदबाज करते हुए दूसरी पारी में 4-4 विकेट झटके।इन गेंदबाजों के आगे ही पाकिस्तान के बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद Team India को लगा एक और बड़ा झटका, ICC ने ठोका जुर्माना