×

PAK को लगा करारा झटका, रावलपिंडी की पिच को लेकर ICC ने सुनाया यह बड़ा फैसला 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की टीम अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था, जहां पाकिस्तान को 74 रनों से करारी हार मिली थी। रावलपिंडी में जो पिच इस्तेमाल की गई थी, उसको लेकर आईसीसी ने जो फैसला सुनाया है, उससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है।

IND VS BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे  फ्री में देखें Live 
 


आईसीसी ने रावलपिंडी की पिच को औसत से निचले दर्जे की करार दिया है। रावलपिंडी टेस्ट मैच में गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली थी।मैच आखिरी दिन ही  गेंदबाजों को मदद मिली थी।रावलपिंडी की पिच को लेकर एमिरेट्स आईसीसी पैनल ऑफ द रेफरीज के एंडी पेक्रॉफ्ट ने कहा , यह एकदम  फ्लैट विकेट था, जिससे किसी भी तरह के गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिल रही थी।

Rohit Sharma की चोट से टीम इंडिया का होगा फायदा, इस दिग्गज ने बताया आखिर कैसे 

यह एक बड़ा कारण था कि दोनों टीमों  के बल्लेबाजों ने इस पर तेजी से रन बनाए। साथ ही उन्होंने कहा, क्योंकि इस पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी, तो आईसीसी की  गाइडलाइन्स  के मुताबिक मैं इस पिच को Below Average मानता हूं। बता दें कि रावलपिंडी की पिच को लगातार दूसरी बार निचले से ओसत दर्जे की करार दिया गया है।

IND vs BAN: कल खेला जाएगा पहला टेस्ट, भारत-बांग्लादेश का ऐसा होगा Playing 11

बता दें कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद भी रावलपिंडी  में पिच को औसत से निचले दर्जे का करार दिया जा सकता है।पाकिस्तान  की टीम  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहलेटेस्ट मैच में जहां  करारी हार मिली थी। वहींदूसरे टेस्ट मैच में उसे  26 रनों से हार मिली । इंग्लैंड ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।