×

PAK VS ENG इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में घुसकर कूटा, टेस्ट मैच के पहले ही दिन ही बना डाले 500 से ज्यादा रन 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है ।मुकाबले के पहले दिन ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों का जलवा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन ही इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट पर 506 रन बनाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है । मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से पहले दिन 4 खिलाड़ियों ने शतक जड़कर तहलका मचाया है।145 साल के इतिहास में इँग्लैंड की टीम  टेस्ट मैच के पहले दिन 500 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी है।

 Eng के बल्लेबाज ने Pak गेंदबाज की जमकर ली ख़बर, 6 की 6 गेंद को भेजा बाउंड्री पार, देखें VIDEO

इंग्लैंड 112 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड की टेस्ट मैच के पहले दिन 500 रन बनाने कारनामा करके बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1910  में टेस्ट के पहले दिन 494 रन बनाए  थे।  इंग्लैंड की ओर से दमदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो  जैक क्रॉले ने 111 गेंदों में  21 चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली ।

 वनडे में Suryakumar Yadav कैसे कर सकते हैं दमदार प्रदर्शन, इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

वही ओली ओप ने  104 गेंदों में 14 चौके की मदद से 108 रन की पारी खेली। वहीं बेन डकेट ने 110  गेंदों में 15 चौके की मदद से 107 रन की पारी का योगदान दिया। वहीं हैरी ब्रूक  ने  81 गेंदों में 14  चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद101 रन बनाए।IND VS BAN बांग्लादेश दौरे पर Virat Kohli मचा सकते हैं धमाल, जड़ेंगे अंतर्राष्ट्रीय करियर का 72 वां शतक

वहीं बेन स्टोक्स  ने 15 गेंदों  में 6 चौके और एक छक्के की  मदद से नाबाद 34 रन  की पारी खेली। इंग्लैंड ने खेल के पहले दिन स्टंप तक  4 विकेट पर 506 रन बनाने का काम किया।  दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए गेंदबाज महंगे साबित हुए।  जाहिद महमूद ने  23 ओवर में 160 रन खर्च किए और दो विकेट लिए।  मोहम्मद अली  और  नसीम शाह ने 96-96 रन लुटाए। मोहम्मद अली न और हारिस रऊफ ने 1-1 विकेट लिए।