×

T20 World Cup 2022 के पहले दिन ही इस युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, पाकिस्तानी दिग्गज को पछाड़ा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 का आगाज रविवार16 अक्टूबर से हो गया है। टूर्नामेंट के पहले दिन ही एक युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।बता दें कि बीते दिन यूएई की टीम के ऑलराउंडर अयान अफजल खान जैसे ही नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने उतरे तो टी 20 विश्व कप खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।अयान खान ने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Ind vs Aus Live Score T20 World Cup 2022 Warm-up सूर्यकुमार और  केएल राहुल ने जड़े अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 187 रनों का लक्ष्य

16 साल के अयान खान एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने जब यह बड़ी उपलब्धि  अपने नाम की तो उनकी मां शाहिस्ता खान की आंखों से खुशी के आंसू नजर आए। गौर करने वाली बात है कि अभी तक मोहम्मद आमिर टी20 विश्व कप में खेलने वाले इतिहास  में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे , लेकिन अब ये रिकॉर्ड अयान खान ने के नाम दर्ज हो गया है।

क्या Virat Kohli खेल रहे हैं आखिरी T20 World Cup, जानिए बचपन के कोच ने क्या दिया जवाब

अयान खान जब महज तीन साल के थे तब मोहम्मद आमिर ने 2009 में 17 साल की उम्र में  सबसे कम उम्र के टी 20 विश्व कप खिलाड़ी का रिकॉर्ड  बनाया था। अयान खान भले ही यूएई के लिए खेल  रहे हैं, लेकिन उनके पिता अफजल  खान गोवा के लिए भारत में स्टेट लेवल क्रिकेट खेले थे।

T20 World Cup IND vs AUS अभ्यास मैच में KL Rahul ने बल्ले से मचाई खलबली, खेली ताबड़तोड़ पारी 

अयान के पिता ने उन्हें एकेडमी पहुंचाया , जहां उनकी प्रतिभा को नया आयाम मिला । अयान  खान के पिता ने अपने बेटे के बारे में बताया कि, हर दिन एकेडमी से वापस आने के बाद मैं उन्हें दो घंटे तक ट्रेनिंग देता था। वह 150-200 गेंदों का सामना करेंगे और 50 से अधिक गेंदें फेंकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि  इतनी ट्रेनिंग के बाद उसी छोटी से उम्र में अयान थकते नहीं थे।  उन्होंने कहा ,  वह बहुत छोटा था, लेकिन वह कभी थकता नहीं था। अयान  खान की प्रतिभा  को देखते हुए उनके  अंदर भविष्य का एक स्टार देखा जा रहा है।