Andrew Symonds के निधन पर उनके सबसे बड़े दुश्मन ने ऐसे जताया शोक, जानिए क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में रविवार सुबह निधन हो गया । इस महान खिलाड़ी के निधन से क्रिकेट जगत को गहरा सदमा लगा है। एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर दिग्गज खिलाड़ी भी प्रतिक्रिया दे रहे है। दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर उनके सबसे बड़े दुश्मन और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि खेल के मैदान पर एंड्रूयू साइमंड्स के सबसे बड़े दुश्मन हरभजन सिंह थे ।2007 से 2008 में हरभजन सिंह और साइमंड्स के बीच लड़ाई क्रिकेट के सबसे बड़े विवादों में से एक थी जिसके बारे में हर एक क्रिकेट फैन जानता है।एंड्रूयू साइमंड्स के निधन पर हरभजन सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है।हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, एंड्रूयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की ख़बर सुनकर अंचभित हूं, वे बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं।
CSK vs GT Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। गौरतलब हो कि साइमंड्सऔर भज्जी के बीच 2007-2008 के ऑस्ट्रलिया दौरे पर लड़ाई की शुरुआत हुई थी ।इस दौरे पर सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान हुआ में और उनकी ओर से कहा गया था कि हरभजन ने साइमंड्स को मैदान पर मंकी यानि बंदर कहा ।
ये विवाद मंकी गेट के नाम से जाना जाता है ऑस्ट्रेलिया ने टीम ने भज्जी पर रेसिज्म का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि इस पूरे विवाद के बाद दोनों खिलाड़ी साथ में फिर आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आए थे। दोनों खिलाड़ियों के बाद में रिश्ते अच्छे भी हुए। बता दें कि भज्जी के अलावा और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने साइमंड्स के निधन पर शोक व्यक्त किया है।