NZ vs AFG Live T20 World Cup 2022 न्यूजीलैंड-अफगान के मैच में बारिश ने डाला ख़लल, टॉस में हुई देरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 के 21 वें मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान आमने -सामने हैं,दोनों टीमों के बीच मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ख़बर लिखे जाने तक बारिश की वजह से मैच में टॉस होने में देरी हुई है।मैच भारतीय समय के हिसाब से 1.30 बजे से खेला जाना है, लेकिन बारिश के ख़लल के चलते इसमें देरी हुई है।
T20 World Cup 2022 टीम इंडिया के साथ सिडनी में हुआ भेदभाव, इस बात को लेकर बवाल, जानें पूरा मामला
बता दें कि केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने टी 20 विश्व कप का आगाज जीत के साथ किया था ।टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी मात दी थी।वहीं मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान को पहले मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से धूल चटाई थी।
आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा ही भारी रहने वाला है। न्यूजीलैंड 2 अंकों के साथ बेहतर रन रेट होने की वजह से अंक तालिका में प्रथम स्थान पर है, टीम इस मैच में भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम को पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ करारी से हार मिली थी, ऐसे में उसकी कोशिश अब लय में लौटने की रहने वाली है।
ENG VS IRE Live T20 World Cup 2022 इंग्लैंड ने जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
अफगानिस्तान की टीम को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। अफगान के सामने चुनौतियां खड़ी हो गईं हैं। न्यूजीलैंड की टीम के पास सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करने का मौका रहने वाला है।बाकी मैचों की तरह ही अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भी रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।न्यूजीलैंड एक खतरनाक टीम है, लेकिन अफगानिस्तान को कम आंकने की गलती नहीं की जा सकती है।