T20 World Cup वार्मअप मैच में छाए Mohammed Shami, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया बड़ा कमाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 की टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शामिल हुए और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही अभ्यास मैच में छा गए। भारत ने 6 रन से ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मात देने का काम किया ।टीम इंडिया की जीत में मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने आखिरी ओवर में किफायती गेंदबाजी की , जिससे टीम इंडिया को जीत मिली।
IPL 2023 के मिनी ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 रन दिए और तीन विकेट झटके । मोहम्मद शमी के द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर की बात की जाए तो मोहम्मद शमी की गेंद पर दो रन लिए दूसरी गेंद पर पैट कमिंस ने मोहम्मद शमी की गेंद पर दो रन लिए।
T20 WC 2022 वार्म अप मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुआ सबसे बड़ा खिलाड़ी, Team India की बढ़ गई टेंशन
वहीं तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने विराट कोहली से पैट कमिंस का कैच लपका, पैट कमिंस 7 रन बनाकर आउट हुए। चौथी गेंद पर एश्टन एगर शून्य पर आउट हुए। पांचवीं गेंद पर जोश इंग्लिश को एक रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया।
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया हारते हुए मैच को जीत पाई। मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए, इसके जवाब में उतरी कंगारू टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी। भुवी ने 4 रन देकर तीन विकेट तो लिए ही , साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए।