×

इस भारतीय खिलाड़ी के समर्थन में उतरे Michael Clarke, टीम में मौका देने की वकालत की

 

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान   माइकल क्लार्क ने पृथ्वी शॉ का समर्थन किया है  और  उन्हें भारतीय  टीम  में मौका देने की वकालत की है। बता दें कि पृथ्वी शॉ इन दिनों  भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।  वेस्टइंडीज के खिलाफ  वनडे  और टी 20 सीरीज के लिए चुनी गई  भारतीय टीम में भी पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया है।

PSL को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 टूर्नामेंट मानते है  इंग्लैंड का ये दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात
 


बता दें कि पृथ्वी शॉ एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिनमें  दिग्गज खिलाड़ियों को वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है। माइकल  क्लार्क ने पृथ्वी  शॉ की तारीफ की है । उन्होंने कहा कि  पृथ्वी शॉ  सहवाग की तरह एक शानदार  खिलाड़ी हैं। सहवाग  एक टैलेंटेड क्रिकेटर थे , जिन्होंने क्रिकेट खेल को रोमांचक बनाया।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे ये 5 उम्रदराज खिलाड़ी, मैच पलटने में माहिर 

मेरे जैसे व्यक्ति को सहवाग बहुत पसंद हैं। सहवाग टॉप क्रम के आक्रामक  बल्लेबाज थे ।इसलिए सहवाग मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। मैं चाहता हूं कि भारत  पृथ्वी शॉ पर   विश्वास करे और उन्हें आगे मौके दें, क्योंकि  वह अभी युवा हैं। बता दें  कि पृथ्वी शॉ ने  2020-21 में  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

ICC T20I Rankings वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को टी 20 रैंकिंग में हुआ फायदा, भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें

और इसके बाद वह भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं और अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई। हालांकि इसके बाद पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया । आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स  के लिए भी जलवा दिखाया । दिल्ली ने   आईपीएल 2022 के लिए पृथ्वी शॉ को  8 करोड़ की रकम के साथ रिटेन किया  है।पृथ्वी शॉ की कब तक भारतीय टीम में वापसी हो पाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है।