ICC T20I Rankings वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को टी 20 रैंकिंग में हुआ फायदा, भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईसीसी ने ताजा टी 20 रैंकिंग जारी की है , जिसमें कई खिलाड़ियों के स्थान में परिवर्तन हुआ है । हाल ही में टी 20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाल इंग्लैंड के मोईन अली को रैंकिंग में फायदा हुआ है।वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसका फायदा उन्हें टी 20 रैंकिंग में भी हुआ है।
IND vs WI भारत के खिलाफ 19 साल पुराना इतिहास दोहराना चाहेगी Kieron Pollard की टीम वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया । उन्होंने सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही 4 विकेट भी लिए थे।पोलार्ड 14 स्थान के उछाल के साथ रैंकिंग टॉप 20 में पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में हैट्रिक लेने वाले जेसन होल्डर 15 स्थान ऊपर 34 वें पायदान पर पहुंच गए । रोमरियो शेफर्ड 12 स्थान के फायदे के साथ 70 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।टी 20 ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक भी भारतीय शामिल नहीं है।
ENG के खिलाड़ी ने उठाए ECB पर सवाल, पाकिस्तान को बताया सुरक्षित देश

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज 3-2 से जीती। कैरेबियाई टीम अब भारत दौरे पर आ गई है , जहां वह तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वेस्टइंडीज की निगाहें भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने पर रहने वाली हैं। वेस्टइंडीज जैसी फॉर्म में हैं उसके बाद भारत के सामने भी कैरेबियाई टीम को रोकने की चुनौती रहने वाली है।
U19 World Cup 2022 जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या हो सकता है भारत का प्लेइंग XI

Big gains for England's Moeen Ali in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for all-rounders 💪
— ICC (@ICC) February 2, 2022
More details 👉 https://t.co/s1pyiOGe63 pic.twitter.com/Q10xJcuEcI
Big gains for England's Moeen Ali in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for all-rounders 💪
More details 👉 https://t.co/s1pyiOGe63 pic.twitter.com/Q10xJcuEcI
— ICC (@ICC) February 2, 2022

