×

Mehidy Hasan Miraz ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर ली ख़बर, शतक ठोककर रचा इतिहास 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी  मेहदी हसन मिराज टीम इंडिया के लिए काल बनने का काम कर रहे हैं । वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने मुश्किल वक्त में नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को एक विकेट से जीत दिलाई थी। अब दूसरे वनडे मैच के तहत भी मेहदी हसन ने जलवा दिखाया। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मेहदी हसन ने शतक जड़कर इतिहास रचा है। मेहदी हसन ने बल्ले से कहर बरपाते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली ।

IND Vs BAN:बतौर ओपनर Virat Kohli हुए फ्लॉप, सलामी के तौर पर बेहद खराब है रिकॉर्ड
 


उन्होंने बांग्लादेश के लिए पारी को फिनिश किया। मैच में उन्होंने बांग्लादेश पारी  की आखिरी गेंद पर शतक पूरा किया। मेहदी हसन ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने का कारनामा किया है।इससे पहले ये कारनामा   पिछले साल आयरलैंड के क्रिकेटर सिमी सिंह ने किया था।बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज मीरपुर में खेले जा रहे इस मैच में 8वें  नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे , जब टीम का  स्कोर 68 रन पर 7 विकेट था।

 IND VS BAN :मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इसके बाद उन्होंने महमुदुल्लाह के साथ पारी को आगे बढ़ाया  और  55गेंदों  में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली तीस गेंदों पर उन्होंने  50 रन जोड़कर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया।

 IND VS BAN :मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बता दें  कि मेहदी हसन ने 83 गेंदों  में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद लौटे।इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.48  का था। मेहदी हसन ने  शार्दुल ठाकुर के आखिरी ओवर में दो बड़े छक्के जड़े । वे 49वें ओवर  के बाद 15 रन दूर थे।यहां तक की पहली गेंद  पर नसूम अहमद को खेलने मिली , जिस पर वे बाई के एक रन दौड़ गए।अगली  5 गेंदों  में उन्होंने दो छक्के,एक डबल और  एक सिंगल  लेकर शतक पूरा किया ।