Ms Dhoni ने चेन्नई की इस कंपनी में किया निवेश, कैप्टन कूल ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश किया है । धोनी ने इस कंपनी पर पैसा तो लगाया ही , साथ ही वह कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी होंगे। कंपनी के संस्थापक जयप्रकाश ने बताया, धोनी ने एक निवेशक और ब्रांड अंबेसडर के तौर पर हमसे जुड़ने का फैसला किया है।
ENG vs NZ Joe Root के मुरीद हुए Alastair Cook, जमकर की तारीफ
उन्होंने वह सब देखा जो हम हासिल करना चाहते हैं और उन्होंने पूरी तरह हमारे विजन पर भरोसा किया। हमें उनसे बेहतर और एंबेसडर नहीं मिल सकता था। गौरतलब हो कि गरुड़ एयरस्पेस एक स्टार्ट- अप था जो साल 2015 में शुरु हुआ।इसने 7 साल के अंतर काफी प्रभाव छोड़ा है ।
IND VS SA KL Rahul पर मंडराया बतौर कप्तान शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने का खतरा
यह कंपनी कम कीमतों वाले ड्रोन तैयार करती है । यहां करीब 38 अलग - अलग उपयोगों के लिए ड्रोन तैयार किए जाते हैं।इनमें सेनिटाइसेशन, कृषि में छिड़काव, मैपिंग, इंडस्ट्रीज, सिक्योरिटी, डिलिवरी और सर्विलांस जैसी एप्लीकेश शामिल हैं।
इस दिग्गज की भविष्यवाणी, Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Joe Root
महेंद्र सिंह धोनी कहीं ना कहीं अपने खेल के साथ-साथ बिजनेस में भी हाथ आजमाने लगे हैं। बता दें कि धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले ही चुके हैं। अब उनका ध्यान आईपीएल पर ही है। हालांकि आईपीएल करियर भी धोनी का अब आखिरी दौर में चल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी काफी उम्र दराज हो चले हैं ।उनकी उम्र 40 साल हो चुकी है। कई बार संकेत मिले हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अब जल्द आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। धोनी क्रिकेट के अलावा अन्य क्षेत्र में अपनी पकड़ बना रहे हैं।