×

IPL 2022 मुंबई को मात देकर टॉप- 4 में पहुंची लखनऊ, जानिए Points Table का हाल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के   37 वें मैच में लखनऊ  सुपरजायंट्स ने    मुंबई इंडियंस को  36 रनों से मात  देने का काम किया। मुकाबले में लखनऊ ने      मुंबई के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे वह हासिल नहीं कर सकी।मुंबई इंडियंस के  खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ ही  लखनऊ सुपरजायंट्स को अंक  तालिका में काफी फायदा हुआ है।

IPL 2022 LSG vs MI Highlights केएल राहुल का दिखा तूफानी जलवा, जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
 


बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स    अब  8 मैचों में 5 जीत के साथ   10 अंक लेकर टॉप   4 में शामिल हो गई है ।   बता दें कि  प्वाइंट्स टेबल में टॉप  पर गुजरात, दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद और और तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स  है।इन तीनों टीमों के 10-10 अंक हैं ।

IPL 2022 LSG vs MI Highlights  लखनऊ और मुंबई के मैच में लगे ये जबरदस्त चौके, देखें हाइलाइट्स VIDEO

लेकिन   नेट रन रेट में फर्क इन टीमों  के बीच है। प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर  आरसीबी  है जिसके भी  10 अंक है।वहीं दिल्ली कैपिटल्स   7 मैचों में तीन जीत के साथ     6 अंक लेकर   छठे  स्थान पर है। केकेआर    8 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर  सातवें नंबर पर है।वहीं पंजाब किंग्स  7मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर आठवें स्थान पर है।चेन्नई सुपरकिंग्स  7 मैचों में दो जीत के सात    4 अंक लेकर  नौंवें स्थान पर है।

IPL 2022 LSG vs MI Highlights  मुंबई को मिली लगातार आठवीं हार, लखनऊ ने 36 रनों से जीता मुकाबला, देखें हाइलाइट्स 

वहीं मुंबई इंडियंस 8 मैचों में लगातार हार के बाद सबसे आखिर में है।मुंबई के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं।आईपीएल 2022 की  प्वाइंट्स टेबल  रोमांचक हो गई है और सभी टीमों के  बीच टॉप  -4 में पहुंचने की जंग जारी है।बता दें कि   अंक तालिका में टॉप  -4 में रहने वाली टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई  करेंगी।