IPL 2022 LSG vs MI Highlights केएल राहुल का दिखा तूफानी जलवा, जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने तूफानी जलवा दिखाया। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ केएल राहुल ने 62 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 103 रन की पारी खेली ।
IPL 2022 LSG vs MI Highlights लखनऊ और मुंबई के मैच में लगे ये जबरदस्त चौके, देखें हाइलाइट्स VIDEO

केएल राहुल ने अपनी इस पारी में ही 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की । लखनऊ की ओर से केएल राहुल के अलावा क्विंटन डीकॉक , केएल राहुल और आयुष बदोनी ने 1-1 छक्क लगाया। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की ओर से ज्यादा छक्के नहीं निकले। मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 38रनों की पारी में दो गगन चुंबी छक्के लगाए। वहीं रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड ने 1-1 छक्का लगाया।
मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने कप्तान केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाने का काम किया । दूसरी ओर लखनऊ के बल्लेबाज ज्यादा जलवा नहीं दिखा सके और ऐसे में टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बना सकी। बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत मुंबई इंडियंस की लगातार आठवीं हार रही है ।वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीत के साथ अंक तालिका में टॉप 4 में एंट्री की है।
IPL 2022 की प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों को हुआ ऐलान, जानिए यहां Schedule

मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की जीत के हीरो टीम के कप्तान केएल राहुल ही रहे , जिन्हें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफद मैच के खिताब से भी नवाजा गया।केएल राहुल इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने मौजूदा सीजन में दूसरा शतक लगाने का काम किया। लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ जीत के साथही प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत किया है।

Century from KL Rahul 🔥🤩🥂🔥.. KL Rahul was the 1st player to score a 3 centuries against single team … KL the Bossman 😎👑 #KLRahul @klrahul11 @LucknowIPL pic.twitter.com/cHH7PDG9wE
— Bala Ganesh Goud (@balugoud01) April 24, 2022


