LIVE PAK vs WI 2nd ODI पाकिस्तान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज यहां पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में है जबकि वेस्टइंडीज का नेतृत्व निकोलस पूरन के हाथों में है।
IND vs SA पहले ही टी 20 मैच में क्यों हारा भारत, सामने आईं दो बड़ी वजहें
आपको बता दें कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की यह वनडे सीरीज पिछले साल ही खेली जानी थी लेकिन विंडीज के कैंप में तब कोरोना के मामले आ गए थे और इसके बाद सीरीज को स्थगित करना पड़ा था।मौजूदा सीरीज के पहले मैच के तहत पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
ENG VS NZ 2nd Test Live इंग्लैंड ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।वैसे तो पहले दोनों टीमों के बीच मैच पहले रावलपिंडी में खेले जाने थे लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और इमरान खान की इस्लामाबाद में प्रस्तावित रैली को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज को मुल्तान शिफ्ट कर दिया।
पैगंबर विवाद में कूदे Shoaib Akhtar, भारत के सरकार के फैसले पर कही ये बात
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मैच को भारत में सोनी नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर कर सकते हैं।दोनों टीमों के बीच दूसरे वनडे मैच के तहत भी रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वेस्टइंडीज की निगाहें अब हार हाल में वापसी पर रहने वाली हैं, अगर दूसरे मैच में जीत नहीं मिली तो वह सीरीज भीं गंवा सकती है।
टीमें:
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (W), काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (C), ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, एंडरसन फिलिप, हेडन वॉल्श
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (W), खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी