×

T20 world cup में चहल से ज्यादा खतरनाक साबित होंगे Kuldeep Yadav, इस दिग्गज ने बताई वजह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप का आयोजन इस साल  अक्टूबर  नवंबर में   ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है । टीम इंडिया  टी 20विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है ।  माना जा रहा है कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल  दोनों ही टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की योजना का हिस्सा हो सकते हैं।

Team India में मौका नहीं मिलने से खफा हुआ ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर ऐसे निकाली भड़ास 
 


  वैसे इन सब  बातों के बीच  पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर  संजय मांजरेकर  ने बताया कि    कंगारू पिचों  पर चहल और  कुलदीप यादव में से कौन  सबसे ज्यादा घातक साबित हो सकता है।संजय मांजरेकर ने कहा,  ऑस्ट्रेलियाई  परिस्थितियों  में चहल  का असली   इम्तेहान  होगा । चहल जिस तरह की पिचों पर गेंदबाजी करना पसदं करते हैं, वहां की पिचें वैसी नहीं होंगी।

 जानिए किस वजह से  Shahid Afridi ने Virat Kohli पर खड़े किए सवाल , कही ये बात

इसलिए मैं चाहता हूं  कि कुलदीप यादव  टीम का हिस्सा जरूर हों। वहां विकेट  में उछाल  होगी  और कुलदीप यादव  जैसे गेंदबाज ऐसी परिस्थितियों में कारगार साबित हो सकते हैं। गौरतलब हो कि  2019    विश्व कप के बाद से कुलदाव यादव  भारतीय टीम से  अंदर बाहर होते रहे हैं।

इस दिग्गज ने बांधे  Babar Azam की तारीफों के पुल,  कहा-ODI में विराट को पीछे छोड़ चुके हैं 

हालांकि आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन  करके    कुलदीप  यादव ने भारतीय टीम में जगह  बनाई । कुलदीप  यादव   को दक्षिण अफ्रीका के   खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन चोट  की वजह से  सीरीज से बाहर होग ए । युजवेंद्र चहल ने  भी  आईपीएल 2022 के तहत   शानदार प्रदर्शन किया ।  युजवेंद्र चहल आईपीएल  के 15 वें सीजन के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे ।युजवेंद्र चहल    और कुलदीप यादव की जोड़ी  भारतीय टीम के लिए  टी 20 विश्व कप में अहम साबित हो सकती है।