Samachar Nama
×

Team India में मौका नहीं मिलने से खफा हुआ ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर ऐसे निकाली भड़ास 

Team India में मौका नहीं मिलने से खफा हुआ ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर ऐसे निकाली भड़ास

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए  हाल ही में  भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया  है। दो टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम  की कमान  हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। वहीं राहुल त्रिपाठी जैसे नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है। हालांकि   इस टी 20 सीरीज के लिए एक    स्टार खिलाड़ी को मौका  नहीं दिया गया  है। बता दें कि यह खिलाड़ी राहुल तेवतिया है ।  

 जानिए किस वजह से  Shahid Afridi ने Virat Kohli पर खड़े किए सवाल , कही ये बात
 

आईपीएल में  शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवितया को  पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत मौका नहीं दिया गया  और अब  आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। राहुल  तेवतिया ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए  अहम भूमिका निभाई थी ।

इस दिग्गज ने बांधे  Babar Azam की तारीफों के पुल,  कहा-ODI में विराट को पीछे छोड़ चुके हैं 
 

बुधवार को  आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए  टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें राहुल त्रिपाठी का नाम तो शामिल  था लेकिन राहुल तेवतिया   नहीं ।इसके कुछ   वक्त के बाद  तेवतिया ने  टीम  में शामिल न  किए जाने को लेकर नाराजगी  जाहिर करते हुए ट्वीट किया  जिसको सबने   उनकी निराशा से जोड़कर देखा है।

इस दिग्गज ने बांधे  Babar Azam की तारीफों के पुल,  कहा-ODI में विराट को पीछे छोड़ चुके हैं 
 

राहुल तेवतिया ने अपने इस ट्वीट में लिखा -उम्मीदें दर्द देती हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 सीजन के तहत  ही  तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए     फिनिशर की भूमिका अदा करने का काम किया । तेवतिया ने लीग के 15 वें सीजन में  16 मैचों में    31 के  औसत और   147.62 के स्ट्राइक  रेट से  217 रन बनाए। राहुल तेवतिया  अब तक  अपने करियर में 103 टी 20 मैच खेल चुके हैं। उनक नाम    1387 रन और 54 विकेट दर्ज हैं।

Share this story