×

IPL 2022 PBKS VS RR के मुकाबले में जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में 52 वां मैच शनिवार को    पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के  बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3.30 बजे से आमने -सामने होंगी।  मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, मैच से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।राजस्थान रॉयल्स ने अपना पिछला मैच इस मैदान पर  केकेआर के  खिलाफ खेला था।

IPL 2022 MI vs GT Rohit Sharma ने जड़ा शानदार छक्‍का, वायरल हुआ रणवीर सिंह का रिएक्‍शन
 


कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला लिया था ।  मुकाबले में केकेआर को   7 विकेट से जीत मिली थी ।ऐसे में  कप्तान संजू सैमसन अपनी पुरानी गलती नहीं दोहराना चाहेंगे। बता दें कि    इस मैदान  की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है। पिच में बाउंस  होने की वजह से गेंद बल्ले पर  अच्छे से आती है। यहां की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए एक  तरह का बर्ताव करती हैं।

IPL 2022 GT vs MI के मैच के बाद कैसा है Points Table का हाल, जानिए ताजा अपडेट

इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा। मौसम की बात की जाए तो   फैंस के लिए राहत की बात यह है कि बारिश होने के  सिर्फ  10 प्रतिशत चांस हैं । मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। दोपहर में होने वाले इस मैच में धूप खिली होगी ।

IPL 2022 GT vs MI गुजरात- मुंबई के मैच में लगे चौकों का Highlights Video देखें यहां

मैच दोपहर में खेला जाना है और ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी परेशान कर सकती है। भारत में गर्मी अपने चरम  पर है और मुंबई में गर्मी  का तापमान आसमान छू रहा है और लोग काफी ज्यादा परेशान हैं । शनिवार को  यहां तापमान 32 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा । वहीं हवा 26 किलोमीटर प्रति  घंटे की रफ्तार से चलेगी जबकि ह्यमिडिटी 71 प्रतिशत होगी।