×

कंगारू दिग्गज ने Virat Kohli की परफॉर्मेंस को लेकर दी सलाह, जानिए क्या कहा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पूर्व कप्तान विराट कोहली  पिछले कुछ वक्त से अपनी फॉर्म से जूझ   रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ   ही  विराट  कोहली आईपीएल 2022 में भी  अपना जलवा नहीं दिखा सके। हालांकि  इन सब बातों के बीच  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली  ने कोहली की जमकर तारीफ की । उन्होंने यह भी कहा कि  दुनिया में तमाम लोगों की तरह वे भी विराट के बड़े फैन हैं।

Mominul Haque ने लिया ये बड़ा फैसला, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा झटका
 


विराट कोहली  आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं कर सके । सिर्फ दो अर्धशतक  ही लगा सके।विराट कोहली की  तारीफ में    ब्रेट ली ने कहा, मैं भी दुनिया में  तमाम दूसरे लोगों की तरह  विराट कोहली का फैन हूं  ।मैं चाहता हूं कि उन्हें मौका मिले, उन्हें बस अभी कुछ  समय की जरूरत है ।

Team India से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से कटा पत्ता

कोहली  अपने परिवार के  साथ वक्त बिताएं और आराम करें तो उन्हें हम फिर से शतक  लगाते हुए देख सकते हैं।आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन फीका रहा है।विराट कोहली  इस सीजन  रन बाने के मामले में  22 वें स्थान पर रहे ।   उन्होंने 16 मैचों में  341 रन बनाए।इस दौरान कोहली  ने सिर्फ  दो अर्धशतक लगाए।  

कोहली ने  एक पारी  बहुत अच्छी खेली थी।उन्होंने 73 रन बनाए थे। यह उनका आईपीएल 2022 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था।बता दें कि    ब्रेट  ली  ही नहीं बल्कि और भी  कई खिलाड़ी  विराट कोहली को आराम करने की सलाह दे चुके हैं। विराट कोहली का जल्द से जल्द फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए भी जरूरी है। इस साल टी 20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भी होना है।

Singer KK Death मशहूर सिंगर केके के निधन से शोक में क्रिकेट जगत, सहवाग से लेकर कुंबले तक ने जताया दुख