Samachar Nama
×

Team India से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से कटा पत्ता
 

rohit sharma tEST--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम   9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, उसे अपनी पिछली सीरीज का  बचा हुआ एक मात्र टेस्ट मैच खेलना है। टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है  लेकिन जिसमें एक धाकड़ ओपनर को जगह नहीं मिली है।

Singer KK Death मशहूर सिंगर केके के निधन से शोक में क्रिकेट जगत, सहवाग से लेकर कुंबले तक ने जताया दुख    

mayank agarwal

टेस्ट टीम में  चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज की तो वापसी हुई है लेकिन ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर कर दिया गया । गौरतलब हो कि भारत ने आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था । तब  मंयक अग्रवाल  रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग  करते नजर आए थे।

French Open 2022 क्लेकोर्ट के किंग Rafael Nadal ने Novak Djokovic को दी मात, टूर्नामेंट से किया बाहर

mayank-agarwal-and-1-1

मयंक अग्रवाल का तब फ्लॉप प्रदर्शन रहा था  इस वजह से वह टीम से बाहर हो गए। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए  चोटिल केएल राहुल की जगह  मंयक  अग्रवाल को मौका मिला था ।लेकिन मयंक अग्रवाल उस मौके का फायदा नहीं उठा सके। श्रीलंका के खिलाफ  टेस्ट सीरीज की  3  पारियों में मयंक अग्रवाल ने  सिर्फ19.66 की  औसत से  59 रन  ही बनाए।

IND vs SA कप्तान KL Rahul को T20 सीरीज में घातक ऑलराउंडर की खलने वाली है कमी

IND vs SA 1st Test, Mayank Agarwal के LBW पर मचा बवाल, कहा- मैं अपने विचार बयां नहीं कर सकता, मुझे ही होगा नुकसान

इस घटिया प्रदर्शन के बाद   मयंक  अग्रवाल  की टीम इंडिया से छुट्टी तय मानी जा रही थी।  इंग्लैंड के  खिलाफ टेस्ट मैच के लिए  रोहित शर्मा और  केएल राहुल की  ओपनिंग जोड़ी तैयार   और ऐसे में  मयंक अग्रवाल की  जगह बनती ही नहीं है।वैसे भी  रोहित शर्मा  भारत के नियमित कप्तान हैं, जबकि केएल राहुल  टीम के उपकप्तान हैं। मयंक अग्रवाल ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए  शानदार प्रदर्शन किया है,लेकिन वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाते हैं।

IND vs SA, KL Rahul और Mayank Agarwal की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, गंभीर-सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ा

Share this story