×

Team India के लिए KL Rahul का नंबर 5 पर खेलते हुए रिकॉर्ड है शानदार,  ये आंकड़े हैं सूबत 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की  शुरुआत खराब रही थी,लेकिन टीम इंडिया ने केएल राहुल की जुझारू पारी के दम पर 6 विकेट गंवाकर 43.2ओवर में ही  मैच जीत लिया।  

IND के खिलाफ T20I सीरीज के लिए NZ टीम घोषित, अचानक घातक खिलाड़ी को मिली कप्तानी
 

टीम इंडिया के लिए नंबर -5 पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने नाबाद  64 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने  मैच में 103 गेंदों खेलते हुए नाबाद अर्धशतक बनाया।इस दौरान 6 चौके की मदद से 62.13  की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए । उन्होंने टीम इंडिया के लिए नाबाद रहते हुए जीत दिलाई।  नंबर 5 पर खेलते हुए केएल राहुल का रिकॉर्ड  शानदार है।इस क्रम पर ये इससे  नीचे खेलते हुए केएल राहुल का औसत 60 का रहा है।

Shubman Gill ने छोटी से पारी में बड़ा रिकॉर्ड बनाया, Virat Kohli को छोड़ दिया पीछे

केएल राहुल ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते  हुए अब तक 15 पारियों में  54.25 की औसत से 651 रन बनाए। गौरतलब हो कि सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर  पहले खेलते हुए 215 रन बनाए थे।टीम के लिए डेब्यू  खेल रहे  नुवानिदु फर्नांडो ने 50 रन की पारी खेली।

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका से वनडे सीरीज जीती, दूसरे मैच में चार विकेट से हराया, राहुल-सिराज और कुलदीप चमके
 

वहीं कुलदीप यादव और  मोहम्मद सिराज 3-3  विकेट लिए। 216  रनों  के  लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इडिया ने मैच में  6 विकेट गंवाकर  43.2 ओवर में ही मैच जीत लिया।टीम  इंडिया  इस  जीत के साथ ही सीरीज में  2-0 के अजेय बढ़त लीहै।भारत और  श्रीलंका के बीच तीन  वनडे मैचोंकी सीरीज खेलीजा रहीहै।सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे15 जनवरी को खेला जाएगा।