Ishan Kishan ने दोहरा शतक जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, फैंस ने कहा -“ये तो हिटमैन का भी बाप निकला”
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश की धरती पर ऐतिहासिक पारी खेलकर महफिल लूटी है । बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है।ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारी देखकर फैंस भी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।बांग्लादेश पर ईशान किशन कहर बनकर टूटे ।
Virat Kohli ने जड़ा 72 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
उन्होंने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है । ईशान ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है । क्रिस गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था, जबकि ईशान किशन ने 26 गेंदों में यह कारनामा करके दिखा दिया।
Ishan Kishan ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा पहला दोहरा शतक, विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Ishan Kishan ने बल्ले से किया धमाका, वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा पहला शतक
ईशान किशन मुकाबले में 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के जड़ने का काम किया।ईशान किशन एक तरह से तूफानी बल्लेबाजी ही करते हुए नजर आए। बता दें कि ईशान किशन ने अपनी कबिलियत को एक बार फिर साबित कर दिया है । उन्होंने यह जाहिर कर दिया है कि वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं।इस पारी के बाद ईशान किशन ऩे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ दी है।