Ishan Kishan ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, चीते सी फुर्ती दिखाकर लूटी वाहवाही, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बल्ले से तो बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कमाल करते हुए महफिल लूटी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच के तहत भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 रन से रोमांचक मात दी है। इस मुकाबले के तहत ईशान ने विकेट के पीछे फील्डिंग करते हुए हैरत अंगेज कैच लपका, जिसकी चर्चा है।
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कुछ कहा
बता दें कि श्रीलंकाई पारी का आठवां ओवर उमरान मलिक ने किया, इस ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और फाइन लेग की तरफ चली गई, जहां अक्षर पटेल खड़े थे लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए अक्षर पटेल को रुकने का इशारा किया और खुद जाकर कैच लपका।
T20I डेब्यू मैच में Shivam Mavi ने रचा इतिहास, 7 साल बाद ये कारनामा कर बनाया रिकॉर्ड
मुकाबले में ईशान किशन के द्वारा की गई फील्डिंग की तारीफ हो रही है ।पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही के दिनों में किसी विकेटकीपर के द्वारा लिया गया यह सबसे बेहतरीन कैच करार दिया। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारत को मिली जीत के लिए ईशान ने बल्ले से भी योगदान दिया।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खऱाब रही थी। शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके थे और सस्ते में आउट हो गए थे।बतौर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने खेलते हुए 37 रनों की पारी खेली।इस पारी में उन्होंने दो लंबे छक्के भी जड़े थे।ईशान ने विस्फोटक पारी ही खेले जाने का काम किया।