×

इस खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं Irfan Pathan, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  हाल ही में केएल  राहुल  चोट के चलते   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20  सीरीज  से बाहर हो गए ।  लेकिन बीसीसीआई  ने हार्दिक पांड्या को नजर अंदाज करते  हुए ऋषभ पंत  को टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपे जाने का काम किया। हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को लगता है कि हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम प्रबंधन को ढेर सारे विकल्प  मुहैया कराते हैं ।

SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी  ख़बर , ये खिलाड़ी तीसरे टी 20 से भी हुआ बाहर
 


इरफान   टीम इंडिया में हार्दिक को कप्तानी विकल्प मानते हैं। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022के सीजन में तीनों  प्रारूप में  शानदार प्रदर्शन किया । इरफान पठान ने  आगे कहा ,  पांड्या एक शानदार खिलाड़ी हैं ,  उन्होंने  आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया  और जीत के साथ सीजन  का समापन किया।

IND vs SA 1st T20 Kagiso Rabada रचेंगे इतिहास, बड़े रिकॉर्ड पर कर सकते हैं कब्जा

टीम  प्रबंधन  पांड्या की  फॉर्म से काफी  प्रभावित हुए हैं। इसी वजह से  उनकी टीम इंडिया में वापसी हो पाई  है । हार्दिक पांड्या    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  सीरीज में    उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या   जैसी फॉर्म में चल रहे हैं, वह टीम इंडिया  के लिए भी अहम    साबित हो सकते हैं ।

Team India के लिए Harbhajan Singh ने इसे बताया फ्यूचर का बेस्ट कप्तान, नहीं लिया पंत या राहुल का नाम 

हार्दिक पांड्या ने  खुद टी 20 सीरीज के शुरु होने से पहले यह कह दिया था कि वह   टीम इंडिया की जर्सी में पुराने अवतार में नजर आएँगे। आईपीएल के  15 वें सीजन के तहत भी हार्दिक पांड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन ही देखने को मिला था। पांड्या ने आईपीएल 2022 सीजन में 15 मैचों में  487 रन बनाए, साथ ही    शानदार गेंदबाजी का नजारा भी पेश किया।टीम इंडिया के लिए हार्दिक निचले क्रम में अहम साबित होंगे और   फिनिशर की भूमिका अदा  कर सकते हैं।