×

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ भारत की ODI और TEST टीम का ऐलान, जानिए शेड्यूल यहां

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम टी 20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। वहीं इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत को वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज का ऐलान करने  के साथ ही है , बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी किया है।  

Rishabh Pant की लगी लॉटरी, BCCI ने  स्टार विकेटकीपर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
 


बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन वनडे और इतने मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है जबकि  उपकप्तान केएल राहुल होंगे। बांग्लादेश दौरे के लिए दो विकेटकीपर को चुना गया है।ऋषभ पंत के अलावा केएस भरत का नाम शामिल है।

Breaking News टीम इंडिया का बदला कप्तान,  हार्दिक पांड्या को मिली कमान, BCCI ने किया ऐलान 

यही नहीं टीम इंडिया में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की वापसी हुई है।भारत विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी और इसके बाद वह बांग्लादेश के दौरे पर भी जाएगी । बांग्लादेश दौरे पर चार दिसंबर से मीरपुर में वनडे  सीरीज की शुरुआत होगी । पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा। बांग्लादेश दौरे  होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।

BIG Breaking IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-विराट को मिलेगा आराम, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

भारत और  बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 4 दिसंबर, दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के तीनों मैच ढाका में खेले जाएंगे।टीम इंडिया लंबे वक्त के बाद  बांग्लादेश के दौरे पर जानेवाली है। भारतीय टीम के लि़ए अपने इस  पड़ोसी देश का दौरा करना  काफी  महत्वपूर्ण रहेगा।अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिए  बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम होगी। 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर मोहम्मद शमी, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, ऋषभ पंत।
बांग्लादेश के खिलाफ  टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर।