भारत vs न्यूजीलैंड में से ODI के तहत कौन है किस पर भारी, जानिए Head To Head रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है , श्रीलंका के खिलाफ उसने 2-1 से सीरीज जीती। वहीं अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लय जारी रखना चाहेगी।
Team India की धमाकेदार जीतके बाद भी चिंता में डुबे Yuvraj Singh, जानिए आखिर क्यों
वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के वनडे क्रिकेट के तहत कैसा हेड टू हेड रिकॉर्ड है।गौर किया जाए तो भारत और न्यूजीलैंड ओवरऑल 113 बार वनडे में एक दूसरे से भिड़ीं हैं । इन मैचों में से जहां 55 के तहत टीम इंडिया को जीत मिली है,जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया है। दोनों टीमों के बीच सात मैच बेनतीजा रहे हैं, वहीं एक मुकाबला टाई रहा है।
Virat Kohli की सेंचुरी पर Anushka Sharma ने ऐसे लुटाया प्यार, सोशल मीडिया का वायरल हुआ रिएक्शन
भारत ने घर पर 26 जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपनी सरजमीं पर 26 वनडे मैच जीते हैं।टीम इंडिया ने घर के बाहर कीवी धरती पर 14 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीते हैं,जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर 15 में जीत मिली है ।वहीं न्यूजीलैंड के खाते में 16 जीत दर्ज हैं।
Virat Kohli ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, सचिन-रिचर्ड्स का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि वनडे विश्व कप के लिहाज से भारत के लिए घरेलू धरती पर होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम हैं । विश्व कप इस साल ही भारत की मेजबानी में होना है ।न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को और जोर देना चाहेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी लय में है, हाल में वह पाकिस्तानकोउसके घर में धो कर आई है।