×

India vs England भारतीय पेसर्स का दिखा घातक प्रदर्शन,18 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के  खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत भारतीय गेंदबाज घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए और उन्होंने  18 साल  बाद इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा कर दिया । भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने की । दोनों ही गेंदबाजों ने  शुरुआती ओवर्स में कहर बरपाया । दोनों गेंदबाजों ने 10 साल बाद वनडे मैच की  शुरुआत में  10  ओवर में  5 विकेट लिए ।

Eng vs Ind  पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत,  जानिए मैच रिपोर्ट


 बता दें कि इस मुकाबले से पहले भारतीय गेंदबाजों ने यह कारनामा साल 2014 में यूएई  की टीम के खिलाफ किया  था।साल 2004  के बाद टीम इंडिया को शुरुआती  10 ओवर्स में  5 विकेट हासिल करने के लिए  पूरे 18 साल का समय लगा ।इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया घातक नजर आई। मुकाबले  इंग्लैंड की टीम  25.2 ओवर में  110  रनों पर जाकर ढेर हो गई।भारत के लिए  गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया ।

IND vs ENG रोहित शर्मा ने जड़ा ऐसा छक्का, स्टेडियम में बैठी छोटी बच्ची हुई घायल, देखें VIDEO  

  जसप्रीत बुमराह ने  7.2 ओवर में    19 रन देक  6 विकेट लिए। वहीं  मोहम्मद शमी ने तीन विकेट  अपने  नाम किए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।इसके जवाब में भारत ने  कप्तान रोहित शर्मा की नाबाद 76 और शिखर धवन की नाबाद 31 रन की पारी के दम पर 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

Eng vs Ind 1st ODI मोहम्मद शमी ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, इन दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री 

सीरीज का पहला मैच जीतकर ही टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली  है ।बता दें कि  टीम इंडिया की इस जीत में  गेंदबाजों का ही बड़ा योगदान रहा  । शानदार प्रदर्शन के लिए तेज  गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।