×

साल 2022 का पहला Day-Night Test इस टीम के खिलाफ खेल सकता है भारत,  BCCI ने बना रहा प्लान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए इस साल पहले डे -नाइट टेस्ट मैच के लिए  योजना बना रही है ।  ख़बरों की माने तो श्रीलंका के खिलाफ आगामी समय में होने वाली टेस्ट  सीरीज   का एक मैच डे- नाइट टेस्ट मैच होगा।सूत्रों से मिली जानकारी की  माने तो  बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ बैंगलुरु में  पिंक  बॉल टेस्ट   मैच   आयोजित कराने पर विचार कर रहा है।

IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचेगी टीम इंडिया, करेगी ये बड़ा कारनामा

बता दें  कि श्रीलंका की टीम फरवरी के आखिरी हफ्ते में  भारत दौरे पर  होगी। भारत दौरे पर श्रीलंका  25 फरवरी  से 18 मार्च के बीच    2 टेस्ट और तीन टी  20 मैचों की सीरीज खेलेगी।  सीरीज का पहला   टेस्ट 25 फरवरी से खेला जाएगा।  हालांकि ख़बरों में यह  रहा है कि श्रीलंकाई टीम    भारत के खिलाफ पहले टी 20 सीरीज खेलना  चाहती है ।
 

Shakib Al Hasan ने किया धमाका, T20 क्रिकेट में बना डाला नया विश्व रिकॉर्ड
 

ऐसे में शेड्यूल में बदलाव भी  अब संभव है।  एक अखबार ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि   इस बात की  संभावना है कि दौरे की शुरुआत टी 20 मैचों से हो सकती है । शुरुआती दो टी 20 मैच धर्मशाला  में आयोजित हो सकते हैं। तीसरा टी 20 मोहाली में खेला जा सकता है।

IND VS WI टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित होगा ये युवा खिलाड़ी, मैच पलटने का रखता है दम

लखनऊ को टी 20 वेन्यू से फिलहाल हटाया जा सकता है।   साथ ही पिंक बॉल टेस्ट की  भी योजना है , लेकिन ओस के कारण मोहाली में इसे आयोजित नहीं किया जा सकता है। बीसीसीआई देश में कोरोना की स्थिति पर   भी   नजरें  बने  हुए हैं । जल्द ही  बदला हुआ पूरा शेड्यूल सामने आ सकेगा।श्रीलंका के खिलाफ भिड़ंने से पहले भारतीय टीम  फरवरी में  वेस्टइंडीज के खिलाफ   वनडे और  टी 20 सीरीज खेलने वाली है।