Ind vs HK T20 Asia Cup 2022 महीनों बाद में फॉर्म लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, टीम इंडिया अब जीतेगी खिताब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ भारतीय टीम ने 40 रनों से जीत दर्ज की ।टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का योगदान रहा है,जिन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली । विराट कोहली इस मैच से महीने बाद फॉर्म में लौटे हैं ।एशिया कप 2022 के शुरुआती दो मैचों के बाद ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली ने फॉर्म हासिल कर ली है ।
Asia Cup 2022, IND vs HK सूर्या की ताबड़तोड़ पारी से जीता भारत तो खुशी झूमे फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन की छोटी पारी खेली थी । लेकिन हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अब उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ने का काम किया है। विराट कोहली का फॉर्म में आना टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा के लिए राहत की बात है।
गौरतलब हो कि विराट कोहली ने साल 2019 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है।पिछले कुछ दिनों से वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे ।लेकिन अब उनके बल्ले से एक ताबड़तोड़ अर्धशतक निकला है।इस साल अक्टूबर -नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी 20 विश्व कप खेला जाना है
और ऐसे में विराट कोहली का फॉर्म में रहना जरूरी है। विराट कोहली का जलवा एशिया कप के आने वाले मैचों में भी देखने को मिल सकता है । पूर्व कप्तान विराट ने अपनी लय तो हासिल कर ली है, लेकिन अब उनको अपनी फॉर्म में निरंतरता रखना जरूरी हो जाता है। विराट कोहली अगर एशिया कप में अपनी ऐसी ही जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हैं तो भारत की मौजूदा टूर्नामेंट में खिताब जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।