×

IND vs SA टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े,  देखें यहां 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज 9 जून से शुरु होने जा   रही है । टी 20 सीरीज के शुरु होने से पहले हम यहां दोनों टीमों के टी 20  रिकॉर्ड पर  गौर करने जा रहे हैं। भारत  ने अपना पहला टी 20 मैच  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था।

IND VS SA क्या Umran Malik को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, कोच Rahul Dravid ने दिए कुछ संकेत 

अब  तक  दक्षिण अफ्रीका पर वह  भारी रही है। दोनों टीमों के बीच 15 टी 20 मैच खेले गए हैं जिनमें से 9 के तहत भारत को  6 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। भारत और दक्षिण  अफ्रीका के बीच अब तक छह बार टी 20 सीरीज खेली गई है । इनमें एक से तीन मैच को लेकर  सीरीज शामिल हैं ।

IND vs SA T20I series  आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया किस टीम को मिलेगी जीत 

भारत ने अब तक 2006-07  , 2010-11 और 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में मात दी है।। दक्षिण अफ्रीका ने   2011-12 और 2015-16 में भारत से टी20 सीरीज जीती है।  साथ ही बता दें कि दोनों टीमों के बीच 2019-20 में खेली गई टी 20 सीरीज ड्रॉ रही थी।

IND vs SA टीम इंडिया के लिए किस भूमिका में होंगे Dinesh Karthik, कोच द्रविड़ ने बताया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली बार 5  मैचों की टी 20 सीरीज होने वाली है।   आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने  भारत के खिलाफ  टी 20 में अब तक दो बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। पहली बार उसने  30 मार्च  2012  को जोहान्सबर्ग में 4 विकेट पर 219 रन बनाए  थे। दूसरी बार  2 अक्टूबर 2015 को  धर्मशाला में 3 विकेट पर 20 रन  का स्कोर खड़ा किया था।भारत ने   केवल एक बार 18 फरवरी  जोहान्सबर्ग में   5 विकेट पर 203 रन का स्कोर बनाया था।