IPL Auction 2022 Live Breaking श्रेयस अय्यर हुए मालामाल, केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख में खरीदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख की रकम के साथ खरीदा है । श्रेयस अय्यर मौजूदा जारी नीलामी में सबसे महंगे हैं। बता दें कि केकेआर ने श्रेयस अय्यर को खरीदा है और ऐसे में उन्हें कप्तानी भी फ्रेंचाइजी सौंप सकती है। केकेआर के लिए पिछले सीजन तक इयोन मॉर्गन कप्तान थे , लेकिन वह फ्रेंचाइजी से अलग हो चुके हैं। कोलकाता एक ऐसे खिलाड़ी की दरकार थी जिसे कप्तान बनाया जा सके। श्रेयस अय्यर केकेआर के लिए कप्तानी की भरपाई आसानी से कर सकते हैं।
श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।साथ ही उन्हें आईपीएल में कप्तानी का अनुभवी भी रहा है। आईपीएल 2020 में उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था । श्रेयस अय्यर पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ रहे हैं, लेकिन अब वह केकेआर की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
गौर किया जाए तो श्रेयस अय्यर का अब तक आईपीएल में दमदार प्रदर्शन रहा है। आगामी सीजन में श्रेयस अय्यर केकेआर के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।
आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने अब तक 87 मैच खेले हैं जिनमें 31.16 की औसत से और 123.96 की स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने लीग में 16 अर्धशतक जड़े हैं।गौरतलब हो कि नीलामी के शुरु होने से पहले दिग्गज खिलाड़ी यह भविष्यवाणी कर रहे थे , केकेआर उन्हें खरीद सकती है।
IPL 2022 Mega Auction बोली के लिए प्लेयर्स तैयार, जानिए किस टीम के पर्स में बचा है कितना पैसा