×

IPL Auction 2022 Live Breaking  शिमरोन हेटमायर की लगी लॉटरी,  RR ने इतने करोड़ में खरीदा 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की बड़ी  लॉटरी लगी है।  आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में वह बड़ी रकम के साथ बिके हैं। बता दें कि   नीलामी में उनका बेस प्राइज 1.5  करोड़   रुपए था  लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने  5 गुना से अधिक  8.50  करोड़ रुपए में खरीदा है।  

IPL Auction 2022 Live Breaking फाफ डुप्लेसिस को आरसीबी ने खरीदा, रबाडा पंजाब किंग्स के हुए
 


शिमरोन हेटमायर का टी 20 क्रिकेट में  धमाकेदार जलवा  रहा है । 25 साल के शिमरोन  हेटमायर ने  टी 20  की  111 पारियों में 25 की औसत से  2339 रन बनाए हैं। हेटमायर अब तक  एक शतक और 13 अर्धशतक  जड़ चुके हैं। हेटमायर  का स्ट्राइक रेट  131 का रहा है।  

IPL Auction 2022 Live Breaking मोटी रकम के साथ बिके डेविड वॉर्नर, इस टीम ने खरीदा 

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स  टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है ।ऐसे में   शिमरोन हेटमायर उनकी कप्तानी में ही अब खेलते हुए  नजर आएंगे। बता दें कि शिमरोन हेटमायर   धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि शिमरोन हेटमायर ने अब तक आईपीएल में 31 मैच खेले हैं , जिनमें उन्होंने 151.17 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं।

IPL Auction 2022 Live Breaking श्रेयस अय्यर हुए मालामाल, केकेआर ने 12 करोड़  25 लाख में खरीदा 

वैसे तो वेस्टइंडीज  के कई  खिलाड़ी अब तक आईपीएल में सफल रहे हैं। शिमरोन हेटमायर भी ऐसे   खिलाड़ी हैं।   आगामी सीजन में शिमरोन हेटमायर  का कैसा जलवा देखने को मिलता है , यह तो देखने वाली  बात रहती है।बता दें कि   आईपीएल  2022 में दस टीमों के बीच  भिड़ंत होगी  तो  रोमांचक  मैच ही देखने को मिलेंगे।  फिलहाल तो नीलामी जारी है, लेकिन   आईपीएल के 15 वें सीजन का आयोजन    भारत में   अप्रैल - मई में कराया जा सकता है।टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जल्द  घोषित किया जाएगा।