IPL 2022, RCB vs LSG के मैच में खराब अंपायरिंग पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में 31 वें मैच के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आमना-सामना हुआ है। इस मुकाबले में खराब अंपायरिंग होने के बाद क्रिकेट फैंस नाखुश हैं । मुकाबले में अंपायर के एक फैसले पर क्रिकेट फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं। दरअसल मैच में अंपायर द्वारा वाइड बॉल ना देने का विवाद खड़ा हुआ है।
IPL 2022 LSG vs RCB घातक गेंदबाज के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कर दी रनों की बरसात, देखें VIDEO
फैंस का मानना है कि खराब अंपायर की वजह से ही लखनऊ सुपरजायंट्स को मैच में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि लखनऊ की पारी के 19 वें ओवर में खराब अंपायरिंग देखने को मिली । इस ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे ।
RCB vs LSG मैदान पर आपा खो बैठा लखनऊ का ये बल्लेबाज, बोल्ड होने पर अंपायर को दी गाली, देखें VIDEO
इस ओवर में हेजलवुड की वाइड गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया। इससे बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस भी नाखुश दिखे ।स्टोइनिस ने इस गेंद पर चहलकदमी की थी और वो ऑफ स्टंप की ओर चले गए थे जिसके चलते अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया। अंपायर के गलत फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए हैं । अंपायर को क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया ।
IPL 2022 लखनऊ पर बैंगलोर की जीत के बाद, अब ऐसा है Points Table का हाल
फैंस ने खराब अंपायरिंग पर मीम्स शेयर कर जमकर खिंचाई भी की ।सीजन में ये पहला मौका नहीं है इससे पहले अंपायर्स ने कई फैसलों पर सवाल उठा चुके हैं यहां तक की एक फैसले पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शिकायत भी दर्ज की थी। बता दें कि आईपीएल में जारी खराब अंपायरिंग के मामले में दिग्गजों के बयान भी आते रहे हैं।अब बीसीसीआई को ही इस पर को ही कदम उठाना होगा।